जिला बोकारो के चास प्रखंड से रमेश कुमार माइती ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की दर्गा पुल का कार्य शुरू कर दिया गया है अब ग्रामीणो को मिलेगी जाम से आजादी हिंदुस्तान इस्टिल वर्कर्स कंटकसन ने निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है।करी 3 वर्षो के बाद यह कार्य शुरू किया गया है। इस पुल को बनाने में कुल लगत 3 करोड़ 58लाख लग रहा है।
