रमेश कुमार मायटी बोकारो चास से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की चास और आस पास जितने भी मोड़ और चौक-चौराहों पर LEd लाइट और स्ट्रीट लाइट लगायी गयी है वे सभी सोभा की वस्तु बन गयी है कई बार प्रशासन को अवगत करने पर भी कोई सुधार की प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी है अत:जिला प्रशासनऔर नगर प्रशासन से अनुरोध है की जल्द से जल्द इन सभी लाइटो को ठीक किया जाये।