झारखण्ड राज्य से जे.एम रंगीला ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि ईस्ट सेंट्रल रेलवे के गोमो-बरकाखाना रेल खंड में भंडारीदह स्टेशन उपस्थित है, जो बोकारो ज़िला के चंद्रपुरा अंतर्गत आता है। स्टेशन के पूर्वी केबिन से सटकर रेलवे संपर्क गेट बनाया गया है। इस गेट से पहाड़ी ऊपर बिशु पहाड़ी सड़क बना हुआ है। यह सड़क बेरमो प्रखंड,चंद्रपुरा प्रखंड तथा नावाडीह प्रखंड को जोड़ता है। भंडारीदह बिशु घाटी सड़क मार्ग से हज़ारों की संख्या में वाहन व दर्जनों गाँव के राहगीर प्रतिदिन आवागमन करते है। स्टेशन के पश्चिम दिशा स्थित सीसीएल की एसडीओसीएम परियोजना का रेलवे साइडिंग है। जहाँ कोयला की ढुलाई मालगाड़ी द्वारा अन्य प्रदेशों में की जाती है। कोयला ढुलाई के वास्ते मालगाड़ियों के आवागमन से भंडारीदह का रेलवे गेट प्राय बंद रहता है। वर्षों से इस इलाक़े की जनता द्वारा भंडारीदह में एक ओवरब्रिज बनाने की माँग की जा रही है। परन्तु धनबाद डिवीज़न रेल प्रबंधक इस माँग पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रहे है। झारखण्ड सरकार के शिक्षा ,उत्पाद एवं मध्य निषेद मंत्री जगरनाथ महतो ने भी रेल मंत्रालय भारत सरकार को पत्र के माध्यम से ओवरब्रिज बनवाने की माँग की है। डेढ़ दशक के अधिक समय से इस क्षेत्र की जनता ,सामाजिक कार्यकर्ताओं,राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा ज्ञापन,धरना प्रदर्शन आदि के माध्यम से ओवरब्रिज बनवाने की माँग की जाती रही है।किन्तु ओवरब्रिज बनवाने की माँग आज तक अधूरी पड़ी हुई है।