दुमका: लखिंदर मंडल ने मसलिया दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि छोटका चापुरिया एवं जामजोरी गांव के बीच मुख्य सड़क पर पुलिया का निर्माण कार्य विगत चार साल से ठप पड़ा जिससे लोगो को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है.इतना ही नही पुल निर्माण कार्य पूरा नही होने के कारन हर समय दुर्घटना घटने कि आसंका बनी रहती है.