झारखण्ड राज्य के जिला धनबाद प्रखंड तोपचांची, ग्राम चैता, से फरकेश्वर महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि धनबाद जिला अंतर्गत तोपचांची प्रखंड के ग्राम खेरा बेडा में विगत्त 2017-2018 में योजना बनाओ अभियान एवं ग्राम सभा में खेरा बेडा के हर खेतों में पानी देने के लिए पाइप लाइन,बीज तथा मोटर पम्प योजना को ग्राम सभा के द्वारा पारित होने के बाद भी अब तक सरकार की ओर से कार्य नहीं किया जा रहा है। वहीँ खेरा बेडा गाँव के बगल में आधे किलोमीटर की दूरी पर जमुनिया नदी उपस्थित है, जिसमें पुरे साल तक पानी भरा रहता है। इन समस्याओं के लिए कई बार विकास आयुक्त के द्वारा लघु सिंचाई विभाग धनबाद को पत्र के माध्यम से ग्रामीणों ने सिचाई सुविधा की मांग की। साथ ही ग्रामीणों का यह भी कहना है कि यदि सिंचाई की सुविधा हो जाए तो कोई भी मजदूर अपने गाँव को छोड़ कार्य की तलाश में पलायन नहीं करेंगे।