दुमका से लाखिंदर मंडल जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है की धलका उत्क्रमित विद्यालय के मध्यान्न भोजन के बंद होने की खबर झारखण्ड मोबाइल में दिए गए थे,यह खबर सभी शिक्षको ने मोबाइल वाणी पर सुना था।आज इस विद्यालय में पुनः मध्यान्न भोजन शुरू हो गया है और बच्चो के उपस्थिति में भी बढ़ोत्तरी हो गयी है। विद्यालय में वार्षिक परीक्षा भी चल रही है। इसलिए सभी ने मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे रहे है और प्रशासन भी फ़ोन पर कहा की हर हाल में मध्यान्न भोजन चालू रखा जाये और आने वाले समय के लिए विद्यालय को चावल उपलब्ध करा देंगे।