झारखंड राज्य के गोड्डा जिला के पथरगामा प्रखंड के बन्दरबाग गाँव से अनुजा दुबे झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बतातीं हैं कि आज की महिलाऐं घर,परिवार के कामकाज में सहयोग के साथ-साथ समाज में भी अपना योगदान देना चाहती हैं।वर्तमान में महिलाएं रोजगार कर अपने पति की जिम्मेदारियों में अपना योगदान देना चाहती हैं।लेकिन यहाँ पर महिलाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था नहीं की गई है जिससे महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त नहीं हो पा रही है। साथ ही वे कहती हैं कि जिस तरह अन्य राज्यों में महिलाओं को रोजगार मुहैया कराने एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा कई तरह के रोजगार सृजित किये जाते हैं। उसी प्रकार झारखण्ड में भी महिलाओं को रोजगार मिले इसके लिए सरकार को कोई पहल करनी चाहिए।