जिला जामताड़ा,से विजय जी झारखंड मोबाईल वाणी के माध्यम से कहते है की जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के कुष्ठ प्रभाग की ओर से एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया पुन्दहि मुख्यालय स्थित CFC के निर्मान्धीन भवन में आयोजित इस कार्यक्रम के द्वरान ANM, MPW तथा सहियाओ को कुष्ठ की पहचान एवं निवारम के बारे जानकारी दी गयी प्रशिक्षको ने कुष्ठ के पहचान के तौर तरीके की जानकारी देते हुए क्षेत्र के कुष्ठ प्रभावित लोगो को स्वास्थ्य केन्द्र ला कर उनका उपचार सुनिश्चित करने का प्रयास करने की बात कही प्रशिक्षको ने कहा की ये बीमारी लाइलाज नहीं है इसकी पहचान सुनिश्चित होने पर MDT के सेवन से यह बीमारी पूरी तरह ठीक हो जाती है कार्यक्रम में MOIC डाक्टर अमित कुमार के अलावे रमेश प्रशाद सिन्हाउपस्थित रहे अमित कुमार ने कहा 50-50 के बैच में यह प्रशिक्षण क्षेत्र के सभी सहियाओ,ANM तथा MPW कर्मियो को दिया जायेगा