जिला हजारीबाग से पायल कुमारी झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताती हैं कि प्रयावरण को बचाना सबसे जरुरी है क्योकि अगर प्रथ्वी नहीं होती तो हम नहीं होते,हमें पर्थ्वी का संरक्षण करना चाहिए,इसके लिए हमें पेड़ पौधा लगाना होगा,न की उन्हें काटना,क्योकि इससे हमें शुद्ध हवा मिलाती है।