जिला हजारीबाग विशुनगढ़ से अमित कुमार झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि उनके गाँव बनासो में मुस्लिम लोग वनो की अंधाधुं कटाई कर रहे हैं,और उनके गाँव का जो सिपाही है वो भी उनके साथ मिला हुआ है वह इनसे पैसे लेकर जंगल को कटवाता है अगर इन्हें जल्द से जल्द नहीं रोका गया तो वह दिन दूर नहीं जब पूरा जंगल समाप्त हो जायेगा।