गिरिडीह,डुमरी से दशरथ महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कह रहे है कि ट्रैफिक पुलिस गलत तरीके से लोगो से पैसे की वसूली कर रहे है। वो बताते है कि उन्होने अपने सामने देखा की एक स्टूडेंट जो अपना परीक्षा देने जा रहा था उसे काफी देर हो गयी थी। एक ट्रैफिक पुलिस ने जब उसे हाथ दिया तो वो एक सभ्य इन्सान की तरह वह रुक और इतने ही में वो पुलिस ने उसके मोटरसाइकिल में से चाभी खीच लिया और उस स्टूडेंट से 2000 रुपए की मांग कर डाली जबकि उसकी कोई गलती भी नही थी। वो परीक्षा के लिए लेट हो रहा था अतः उसने उसे पैसे दे दिया और परीक्षा के लिए निकल पड़ा। जब वह परीक्षा से निकला तो फुट फुट कर रोने लगा और महतो जी ने जब पूछा तो उसने बताया की सुभ की घटना से उसका मंद डिस्टर्ब हो गया था और उसका पेपर ख़राब चला गया। अतः वो चाहते है कि 4 मार्च को जो ट्रैफिक पुलिस वह था उसपर सक्त कार्यवाही की जाए।