हजारीबाग,बिशुनगढ से राजेस्वर महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की सरकार करोड़ो रुपये की लागत से सड़क का निर्माण कर रही है साथ कई बार सड़क के किनारे सरकार चापाकल भी लगवा देती है तो लोगो से ये अपील करते है की वे इन चापाकलो द्वारा पानी को सड़क पर ना बहाये कई बार तो पानी के बहाव के लिए सड़क की बीच से खुदाई कर देते है.