झारखण्ड राज्य के धनबाद जिला के तोपचांची प्रखंड से रविंद्र महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि स्वक्षता के बिना मनुष्य अच्छे स्वास्थ्य की कामना नहीं कर सकते हैं। हर व्यक्ति का स्वास्थ्य तभी अच्छा रह सकता है जब हमारे आस-पास का वातावरण साफ़-सुथरा होगा। क्योंकि परिवेश में लगने वाले गन्दगी के कारण ही लोगों को तरह-तरह की बिमारियों से ग्रसित हो रहें हैं। अक्सर ऐसी समस्या गांव में देखने को मिलता है जब लोग कहीं भी मल मूत्र किया करते हैं और मृत पशुओं के शिशुओं को कहीं भी खुले जगहों में फैक देते हैं। यही नहीं समुदाय में सरकार द्वारा बनने वाले शौचालय का निर्माण भी केवल नाम के लिए बनाया गया है। कुछ जगहों में यदि शौचालय बना भी है तो लोग उसका इस्तेमाल नहीं करते हैं। पंचायतों में मुखियाओं के द्वारा बिना सोचे समझें नाली का निर्माण कर दिया गया जो इस्तेमाल योग नहीं है। इसमें लाखों रूपए की बरबादी हो गई साथ ही गंदगी को फैलाने में आम ग्रामीण भी पूरा सहयोग निभाते नजर आती है। जनता अपने घरों के कचड़े को घर के समीप नालियों में फैक देते हैं। जिससे नालियां अवरुद्द हो जाती है और बारिश के मौसम में नालियों का पानी भर कर सड़क पर आ जाता है। दूसरी ओर कुछ पंचयों में विशेष समुदाय के लोगों के द्वारा सडकों पर गंदे पानी को बहा दिया जाता है। जिससे लोगों को आवगमन करने में काफी परेशानी होती है। इसके बावजूद भी जनप्रतिनिधियों के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। गांव को स्वस्थ रखने में आम जनता को भी अपना पूरा सहयोग करने की जरुरत है। उन्हें अपने सोच में बदलाव लाना चाहिए और अपने घरों के सामने साफ-सफाई बनाए रखना चाहिए। तभी हमारा समाज स्वस्थ रहेगा और हमारा स्वास्थ्य में अच्छा रहेगा