गिरिडीह,डुमरी से वाहिद अंसारी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की इनके गाव में जो नदी बहती है उसकी काफी बुरी स्थिती है गर्मी के दिनों में सुख जाती जिससे आस-पास के गर्मिनो को परेशानी होती है दैनिक चर्या कार्यो को करने में अत:सरकार और पंचायत के सदस्य इस क्षेत्र में पानी की सुविधा को सुनिश्चित करे.