झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला के पेटरवार प्रखंड से किशोरी नायक मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि आज के महंगाई के दौड़ में डीजल और पेट्रोल की खपत अधिक होती जा रही है। जनता थोड़ी सी दूर किसी काम के लिए जाते हैं तो अपने बाइक का इस्तेमाल करते हैं इसपर जनता को अवश्य सोच विचार करनी चाहिए। यह देश की सम्पति है इससे बचाने के लिए सभी को अपनी सोच बदलने की जरुरत है। यदि आज जनता जागरूक हो जाती है तो निश्चित रूप से डीजल और पेट्रोल में मूल्य में कमी आ जाएगी। सरकार केवल अपने स्तर से किसी भी वस्तु का मूल्य नहीं बढाती है बल्कि पेट्रोल डिजल विदेशों से आने वाले खनिज सम्पति है जिसकी मार से आज जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। आज जरुरत है की जनता अपने रोज़मर्रा के खर्चों में थोड़ी कटौती करें तथा सरकार अपने राज्य स्तर पर जनता की थोड़ी मदद करें