दुमका, शिकारीपाड़ा से गुलाम अंसारी जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि तालाब में मिट्टी धस जाने के कारण गड्ढा कम हो गया है जिससे किसनो को परेशानी हो रही है,किसान खेती के लिए पानी तालाब से लेते थे पर तालाब सुख जाने के कारण खेती करने में दिक्कत हो रही है।