जिला हजारीबाग,विशुनगढ़ से झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते कि गोविंदपुर गाव में आज वन बचाव कार्यकर्म प्रस्तुत किया गया जिसे वंहा के मुखिया तिलक साव ने शुभ आरम्भ किया,स्कुल के छात्रो ने नाटक के दवारा गॉव के लोगो को बताया कि जंगल बहुत ही लाभकारी है,इसे नहीं काटना चाहिए ताकि वंहा के वन्यप्राणी सुरक्षित रह सके।