झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला के पेटरवार प्रखंड से नागेश्वर महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से पेड़ का महत्व बताते हुए कहते हैं कि जीवन जीने के लिए शुद्ध हवा बहुत जरुरी है और शुद्ध हवा हमें पेड़ों से मिलती है .पेड़ पर्यावण सुरक्षा का एक महत्वपूर्ण कड़ी है जो हमे शुद्ध ऑक्सीजन देते है तथा कार्बनडाइऑक्साइड को ग्रहण करते है, इसलिए पेड़ लगा कर पर्यावरण को सुरक्षित करना अति आवश्यक है . पर्यावरण को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से नागेश्वर महतो जी अपने पैतृक निवास में, अपने स्तर पर आम का बाग लगाएं हैं, जहाँ करीब 500 से अधिक छोटे बड़े इमारती एवं फलदार पेड़ पौधे हैं .साथ ही इन्होने पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ,अपने स्तर पर पर्यावरण सुरक्षा की ओर बढ़ते कदम अभियान भी चलाया है, जिसके तहत पेड़ लगा कर जीवन बचाने के लिए लोगों को उत्साहित करते हैं .पेड़ों से हमें औषधि दातुन पत्ता टहनी फल आदि की प्राप्ति प्रचुर मात्रा में होती है जिसका प्रयोग अपने दैनिक जीवन में करते हैं पेड़ हरियाली तथा शुद्ध हवा देकर कई पीढ़ियों से मददगार साबित हो रहा है .पेड़ों को लगाने एवं हरियाली बरकरार रखने के लिए,सरकार के द्वारा वन रोपण एवं समय समय पर कई कारगर अभियान चलाए जाते हैं लेकिन सरकार की यह प्रयास सफल नहीं हो पाती है क्योंकि वन विभाग सहित अन्य विभागों के सरकारी बाबू, पर्यावरण के प्रति कम एवं अपनी नौकरी के प्रति ज्यादा प्रतिबद्ध दिखते हैं, दूसरी और जनता में जागरूकता के अभाव के कारण पेड़ों की अंधाधुन कटाई की जा रही है.