झारखण्ड राज्य के देवघर जिला से नंदू दास झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से वर्षा जल संरक्षण के फ़ायदे को बताया हैं। वर्षा होने पर जल को इकठ्ठा कर के जल की आपूर्ति को कम करते हैं।चूँकि उनके घर में चापाकल व कुँवा उपलब्ध नहीं हैं इसलिए संरक्षित जल को घरेलु कामकाज़ व सिंचाई के लिए प्रयोग में लाते हैं।