झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला के पेटरवार प्रखंड से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से नागेशवर महतो कहते है कि सब्जी हर घर के भोजन का आवश्यक और महत्वपूर्ण हिस्सा है।जिससे शरीर को महत्वपूर्ण विटामिनों की प्राप्ति होती है।झारखण्ड राज्य में सब्जी उत्पादन के अपर सम्भावनाये है और इस राज्य में अधिकतम मात्रा में सब्जी का उत्पादन भी किया जाता है। जिससे किसान आर्थिक रूप से सशक्त होते है, परन्तु किसानों को उत्पादित सब्जी का अपेछित मूल्य प्राप्त करने के लिए सब्जी मंडी एवम मूल्य निर्धारण का अभाव के कारण किसानों को सब्जी की बिक्री औने -पौने दामों में करना पड़ जाता है।वर्तमान समय में उनत किस्म के बीज और खाद के मूल्यों में लगातर वृद्धि हो रही है, जिससे किसानों को सब्जी उत्पादन करने में लागत भी अधिक आती है बावजूद इसके किसानों को उत्पादित सब्जी का सही मूल्य नहीं मिलता जिससे उन्हें लागत मूल्य भी नहीं मिल पाता है। परिणामस्वरूप किसान सब्जी की खेती छोड़ कर पालयन करने को विवश हो गए है। बोकारो जिला का पेटरवार प्रखंड कृषि प्रधान क्षेत्र है यहां पर मौसमो के अनुसार विभन्न प्रकार के सब्जी का उत्पादन किया जाता है। परन्तु मंडी के अभाव में किसानों को उत्पादित किया हुआ सब्जी का लगता मूल्य नहीं मिल पाता है। अतः सरकार को किसानों के हित में सब्जी मंडी और फसल का मूल्य निर्धारण करना चाहिए ताकि किसानो को घाटे का सामना नहीं करना पड़े और वे सब्जी की खेती छोड़ पालयन करने पर मजबूर ना हो।