झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला के पेटरवार प्रखंड से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से किशोरी नायक कहते है कि झारखण्ड में बेमौसम बरसात के कारण किसानों को खेती करने में परेशानी होती है इस क्षेत्र में फसल का उत्पादन अधिक मात्रा में होता है। पेटरवार प्रखंड के डेली मार्केट में किसान प्रति दिन अपने फसल को कम मूल्यों में बेचने के लिए मजबूर है।राज्य में पर्याप्त संख्या में कोल्ड स्टोर की सुविधा नहीं है ,जिसके वजह से उत्पादित सब्जी को रखने की उचित व्यवस्था नहीं होती है। ऐसी स्थिति में किसान सब्जी के ख़राब होने के डर से कम मूल्यों में बेच देते है।इसका खमियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है और उन्हें घाटे का सामना करना पड़ता है।वे कहते है कि सरकार अगर हर क्षेत्र में कोल्ड स्टोर बना देती है, तो किसानों को काफी मदद मिलेगी ।