बच्चे देश के भविष्य माने जाते है लेकिन अगर उन्हें प्रारंभिक शिक्षा ही ठीक से न मिले तो देश की भविष्य की बात तो दूर है खुद के भविष्य के बारे में उन्हें चिंता सताने लगती है ऐसा ही कुछ हो रहा है गिरिडीह जिला के बिरनी प्रखंड के छात्र- छात्राओं के साथ! बिरनी प्रखंड के सिकंदर राम जो की एक विकलांग है और वे कहतें की बिरनी प्रखंड में एक उच्च विद्यालय है जहाँ पर लगभग ५०० छात्र -छात्राए पढ़ते हैं जबकि विद्यालय में मात्र ४ शिक्षक ही हैं जिससे स्कूल में नियमित रूप कक्षाए नही चलती है और खाश करके विज्ञान और गणित के कक्षाए तो बिलकुल ही नही चलती है और ठीक से पाठयक्रम भी पूरा नही हो पता जिससे बच्चों को काफी परेशानी होती है! अत: शिक्षा मंत्री से अनुरोध है की यहाँ पर विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति की जाये! - शिकन्दर राम