राजेस्वर महतो हजारीबाग,बिसुनगढ से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि झारखण्ड विकास कि मार्ग पर अग्र्सर है विकास कि करने झलक रही है 2011-2012 के दोरान 11 सडको का निर्माण किया जाना था और बहुत सारी सड़को का निर्माण PMGSY के तहत किया जा रहा है कोई अर्धनिर्मित कि अवस्था में है तो कोई कम्पलीट होने पे है मनरेगा के तहत भी कई विकास कार्य हो रहे है.इसी तरह कार्य होते रहे है तो वह दिन दूर नहीं जब झारखण्ड में सड़को का जाल बिछा हुआ होगा और हरेक गाव को शहर से जोड़ा जा सकेगा।