झारखण्ड राज्य के हजारीबाग जिला के चुरचू प्रखंड से मोहम्मद ताजीम अंसारी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि आज चुरचू प्रखंड में इस गर्मी के मौसम में पानी की समस्या से लोग परेशान है। जिससे लोगो को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।इस गर्मी में आमजन ही नहीं बल्कि मवेशियों को भी परेशानी हो रही है। पानी की समस्या को दूर करने के लिए जगह जगह पर चेक डेम बनाये गए है।पर इन चेक डेमो में एक भी पानी नहीं है।गांवो में सरकार द्वारा बहुत से तालाबों का निर्माण भी कराया गया है पर इन तालाबों में भी पानी नहीं है।कई जगह हैण्डपम्प और कुँओं में भी पानी नहीं है जिससे लोगो के बीच पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है। लोगो को अगर पीने के लिए पानी मिल रहा है है तो सिर्फ बनाये गए जलमीनारों द्वारा मिल रहा है। सरकार को चाहिए की दूर-दराज, पहाड़ी और जंगली इलाको में पानी की आपूर्ति के लिए और ज्यादा बड़े बड़े जलमीनार बनाये जिससे इस गर्मी में पानी की समस्या को दूर किया जा सके।