झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सुषमा कुमारी जी ने बताया कि देश में ऐसे कई जिले हैं जो की लाह की खेती के बारे में जानते तक नहीं है।यहाँ तक की राज्य के लोगों को लाह की खेती के बारे में जानकारी भीं प्रप्त नहीं है। लाह की खेती होती क्या है और लाह कि खेती कैसे की जाती है ? सरकार को लाह की खेती की जानकारी राज्य और देश कि जनता और किसानों को योजनबद्ध तरीके से बताना चाहिए।अगर सरकार लाह की खेती कि जानकारी लोगों को विस्तार पूर्वक बताती है, तो लोग काम करने के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य की ओर नहीं पालयन करेगें।सरकार को बताना चाहिए की लाह कि खेती से लोगों को रोजगर के अनेकों साधन उपलब्ध होगें और लोगो को लाख की खेती से धन अर्जना कर सकेगें और इस के माध्यम से आर्थिक रूप से भी सम्पन होगें। लाह की खेती से लोगों को पूर्ण रूप से तभी लाभ प्रप्त हो सकेगा जब तक सरकार कोई योजना निकाल कर लाह की खेती के बारे में लोगों को जानकारी प्रप्त नहीं करवाती है .