झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर सुसमा कुमारी जी ने बताया कि बच्चों के लक्ष्य प्राप्ति में अभिभावकों को अधिक मेहनत करना पड़ता है। शिक्षा के लिए अभिभावकों को भी अहम योगदान देना होता है। उन्हें घर पर अनुकूल वातावरण बनाना होता है । अभिभावकों को इसकी महत्ता को समझ अपने बच्चों को शिक्षित करना पड़ता है । अभिभावकों ही बच्चें के जीवन और शिक्षा के कर्ता धरता होतें है। उन्हें मालूम होता है की बच्चों के लिए शिक्षा कितना महत्वपूर्ण है। शिक्षा से ही एक अच्छे इंसान का निर्माण होता है, और एक अच्छा समाज का विस्तार होता है। अभिभावक अपने बच्चों का होसला बढ़ा कर उन्हें शिक्षा की और अग्रसित करतें है। उन्हें नैतिक शिक्षा दे कर उन्हें समाज में कैसे रहना है, वे अपने बच्चे को बतातें है। जिससे एक अच्छा समाज का निर्माण हो,और वे अपनी मंजिल प्रप्त कर सकें।