झारखण्ड राज्य के जिला गोड्डा से अनुजा देवी जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं ,कि अगर सरकार महिलाओं को भी रोजगार का साधन प्रदान कराती है। तो वे भी घर पर रहा कर बहुत सारे ऐसे घेरलु काम कर सकती हैं ,जैसे कि अगरबत्ती बनाने के कार्य, थर्माकॉल से प्लेट आदी बनाने के कार्य को वे घर पर कर सकती हैं। लेकिन सरकार को इसके लिए महिलाओं कि मदद करनी होंगी । चूँकि गाँव में बहुत सारी ऐसी महिलएं हैं , जो चाहती हैं की वे भी काम करें। वे बेरोजगार नहीं रहे चूँकि 18 से 31 वर्ष तक कि महिलाओं को तो रोजगार मील जाता है ,लेकिन 40 वर्ष के बाद की महिलाओं को कोई भी रोजगार का साधन नहीं मील पाता जब की 40 वर्ष के बाद की महिलाओं में काम करने का अनुभव अधिक रहता है। केवल इन महिलाओं को सरकार और लोगों की मदद कि जरुरत है।