झारखंड राज्य के बोकारों ज़िला से सुषमा कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि इन सात सालों में पंचायत में बहुत सारे बदलाव आए हैं। जैसे की सबसे पहले स्वच्छता मिशन के तहत सभी के घरों में शौचालय का निर्माण हुआ है। पंचायत चुनाव से गांव के कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गएँ हैं और समस्याओं का निदान किया गया है।साथ ही पेयजल, आँगनबाड़ी तथा अन्य व्यवस्थाओं में सुधार हुई है।सभी लोगों के घरों में पानी की सुविधा की गई है। नरेगा के कार्यों के कारण गांव के लोगों का पलायन रुका है। कई सारे स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया है जो पंचायत के लोगों के विकास में बहुत मददगार साबित हुई है। इतना ही नहीं लोग अपने अधिकारों का प्रयोग भी सही तरह से करने लगे हैं।