जिला गोड्डा के पत्थरगामा प्रखण्ड के बंधनवार गांव से अनुजा दुबे जी झारखंड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताती है कि इनके गाँव में दूध डेयरी केंद्र नहीं है।जिससे यहां पर लोगों को दिक्कत होती है। अगर कभी इनको दूधवाला दूध ना दे तो पुरे गाँव में ढूंढने पर भी दूध नहीं मिलता है। फिर इन्हें दूध के लिए गांधीग्राम या गोड्डा जाना पड़ता है। अत: वे कहती हैं अगर इनके क्षेत्र में दूध डेयरी केंद्र खुल जाये तो बहुत अच्छा रहेगा। इसके लिए इनलोगो को सरकार से सहायता चाहिए