झारखण्ड राज्य के धनबाद ज़िला के तोपचांची प्रखंड से रविंद्र महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि धनबाद जिला में डेयरी उत्पादन से हजारों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं।डेयरी फार्म खुलने से किसानों को भी कम दामों में खाद प्राप्त हो जा रहा है।जिससे वे कम लागत में अपने खेतों में गोबर खाद डाल पा रहे हैं।डेयरी फार्म खुलने से धनबाद के आस-पास के क्षेत्रों में दूध की आपूर्ति आसानी से की जा रही है। डेयरी फार्म से किसानों को सब्सिडरी में गाय भी मिल जाता है।गाय से प्राप्त दूध को बेच कर किसान गाय का लोन चुकाते हैं।साथ ही डेयरी फार्म भी स्वयं किसानों से दुग्ध खरीदते हैं और आम जनता के बीच बेचते हैं। इससे लोगो को कोई परेशानी नहीं होती है।अतः दुग्ध की मांग को देखते हुए धनबाद जिला में प्रखंड स्तर पर और भी डेयरी फार्म खोलने की आवश्यकता है।