जामतारा:फतेहपुर से गौतम मंडल ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि जिले के विभिन्न स्कुलो में तड़ी चालक लगाने के नाम पर महज खानापूर्ति किया गया है जिसके कारन स्कुलो में तड़ी चालक नहीं लगाया गया है।यह देखा गया है की स्कुलो के शिक्षक और विभागीय अधिकारी इस कार्य पर ध्यान देना जरुरी नहीं समझते जिसके कारन बरसात के दिनो में बज्रपात स्कुलो की सुरक्षा बढ़ जाती है।स्कुलो में तड़ी चालक लगाने का मुख्य कारन है बज्रपात से स्कुलो को बचाया जा सके जिसके लिए सरकार के द्वारा भवन निर्माण के समय ही सभी विधालयो को 36000रुपये तड़ी चालक लगाने के लिए दिए जाते है साथ ही सचिवो को यह निर्देश दिया जाता है की अच्छी गुणवक्ता की तड़ी चालक विधालयो में लगाए परन्तु अधिकांश विधालयो में यह कार्य नहीं किया गया है।जिले के महज 1193 में से केवल 470 स्कुलो में तड़ी चालक लगाया गया है।