झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग जिला के चुरचू प्रखंड से मोहम्मद ताज़ीम अंसारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि सरकार लोगों तक पेयजल की सुविधा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किया है लेकिन फिर भी चुरचू प्रखंड के सभी पंचायतों में पेयजल की भारी किल्लत है।उन्होंने बताया कि चुरचू प्रखंड स्थित बोदरा में एक जलमीनार बनाया गया है लेकिन उक्त जलमीनार से लोगों को जलापूर्ति नहीं की जा रही है ,जिससे यहाँ के लोग स्वच्छ पेयजल के लिए दर दर की ठोकरे खाने को बेवस है।वे कहते हैं कि इस क्षेत्र में सीसीएल द्वारा बड़े बड़े खदान खोदकर कोयला निकाला गया जिससे स्वच्छ पेयजल की समस्या उत्पन्न हुई हैं, लेकिन न तो शुद्ध पेयजल के लिए सीसीएल द्वारा कुछ कार्य किया गया और न ही स्थानीय प्रशासन ही इस पर ध्यान दे रहा है। अत: राज्य सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए और लोगों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना चाहिए