झारखण्ड राज्य के जिला गोड्डा प्रखंड पथरगामा से अनुजा दुबे मोबाईल वाणी के माध्यम से बताती हैं कि उनके गांव में पीने का पानी की बहुत ही दिक्कत है। वो खुद चापाकल से जाकर पानी लाती हैं।अगर हेण्डपम्प ख़राब हो जाता है तो बहुत ही दिक्कत हो जाती है।लोगों को काफी दुरी से पानी लाना पड़ता है। वे कहती हैं कि जिन घरों में पुरुष सदस्य हैं वे पानी ढोकर लाते है और कुछ लोग डब्बा वाला पानी लेते हैं।पर ये सबके बस की बात नहीं है की वो ये पानी पी सके।पंचायत के तरफ से भी कोई ऐसा जानकारी नहीं दिया गया है कि गांव में नल का कोई सुविधा होने वाला है।अब सरकार जो पाईप लाइन से पानी देने वाली है उसी की उम्मींद है। लेकिन हर बात के लिए सरकार पर ही निर्भर नहीं होना चाहिए गांव में कुछ काम पंचायत स्तर पर स्थानीय प्रतिनिधियों द्वारा भी किया जाना चाहिए।