जिला गिरिडीह के डुमरी प्रखंड से धनेश्वर विधार्थी जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है नारियां जो पुरे देश में प्रताड़ित हो रही है उसका मुख्य कारन है नेतिक्ता में गिरावट है हमारे देश की जो स्थिति है इसका कारन अशिक्षा है।अत:नारियां को सम्मान दिलाने हेतु हम सबको यह प्रयाश करना चाहिए साथ उन्हें शिक्षित किया जाए उनका आत्मबल बढाया जाए।तो ऐसी स्थिति में नारियां सोसित होने से बचाई जा सकती है।