झारखंड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के चुरचू प्रखंड से मोहम्मद ताजीम अंसारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं, कि प्राथमिक एवं मध्य विधालय में प्रबंधन समिति बनाए गए हैं। परन्तु प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं माता समिति बच्चों को सही से किसी भी तरह का लाभ नहीं देते हैं। क्योंकि प्रबंधन समिति के लोगों में काफी लचीला पन देखने को मिल रहा है। प्रबंधन समिति द्वारा ना ही स्कूलों की जाँच की जाती है और ना ही यह देखा जाता है कि क्या शिक्षक स्कूल में उपस्थित हैं या नहीं। चुरचू प्रखंड के कई पंचायतों में बने स्कूलों में जिस आधार पर बच्चों की संख्या है उसके अनुसार शिक्षक की उपस्थिति नहीं है। साथ ही सरकार की ओर से मिलने वाले पोषक आहार बच्चों तक सही समय पर नहीं पहुंच पता है।