झारखंड राज्य के बोकारों जिला से सुषमा कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कोयले खान के कारण हमारा पर्यावरण काफी दूषित हो चूका है। कोयले के डस्ट के कारण लोगो को शुद्ध हवा नहीं मिल पा रही है। कोयले की डस्ट से पेड़ पौधे के पत्ते काले पड़ जा रहे हैं। तो न जाने हमारे भारत देश में कितने कल कारख़ाने होंगे जिससे हमारा वायुमंडल गर्म होकर प्रभावित हो रही है। समय पर वर्षा नहीं हो रही है जिससे आम जीवन पर प्रभाव पड़ रहा है। वहीँ पेड़ पौधे की अंधाधुन कटाई की जा रही है।