जमशेदपुर से विवेका भगत झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है की 30 जनवरी कुष्ट दिवस के रूप में मनाया जाता है,इन्होने कहा कुष्ट रोग कोई छुआ-छूत की बीमारी नहीं है लोगो में इस बीमारि को लेकर बहुत सी गलत्फैमि है,इस बीमारी के लक्षण की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा शारीर में कही-कही निशान जो नीले रंग के हो जाते है तथा वह भाग सुन्न पड़ जाता है,कुष्ट रोग का इलाज स्वास्थ्य संस्थानो में इसका मुफ्त में किया जाता हैइस बीमारी की पूरी कोर्स करने पर इसका जड़ से निकला जा सकता है