झारखंड राज्य के धनबाद जिले के बाघमारा प्रखंड से राधू राय जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि आदिवासियों का लोक प्रिये त्यौहार टुसु आज विलुप्त होने के कगार में आ गया है।इसका मुख्य कारण यह है कि हमारे बड़े बुजुर्ग टुसु पर्व के रंग के बारे में आज की नई पीढ़ी के साथ साझा नहीं करते हैं।आदिवासियों के विभिन्न त्यौहारों में करम,सोहराय,टुसु आज पीछे छूटता जा रहा है।आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोग एक वर्ष के बाद आने वाले त्यौहारों को खुशियों के साथ मानाने में लोग तरसते जा रहे हैं।