हजारीबाग: राजेश्वर कुमार महतो ने भिशानुगढ़ थाना हजारीबाग से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि बिष्णुगढ़ में नए धान क्रय केंद्र खोला गया जिसमे किसानो को सही रेट से धान का दाम नही मिल रहा है. अत: सरकार से अनुरोध है कि किसानो को धान का सही मुल्य दिया जाए.