झारखंड राज्य के बोकारो जिला के तेनुघाट अनुमंडल क्षेत्र से सुषमा कुमारी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि डिजिटल सेवा का लाभ उठाने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए सरकार को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में हर 3 किलोमीटर की दूरी पर इंटरनेट सेवा की सुविधा उपलब्ध करवानी चाहिए।भारत सरकार की डिजिटलाइजेशन का सपना साकार अब तक नहीं हो सका है।देश के हर क्षेत्र में अगर डिजिटलाइजेशन का कार्य पूरा हो जाता है, तो इससे बिचौलियों द्वारा पैसों की बंदरबाँट नीति में भी कमी आ जाएगी।भ्रष्टाचार में कमी आने के डर के कारण ये भ्रष्टाचारी लोग कभी डिजिटलाइजेशन का लाभ लोगों तक नहीं पहुंचने देंगे।ग्रामीण क्षेत्रों में अगर ऐसा हुआ तो लोगो में जागरूकता आएगी,इसके साथ ही लोगों की ज्ञान में वृद्धि होगी। गाँव के लोग ठगी जालसाजी के शिकार होने से बच जाएँगे।डिजिटलाइजेशन से लोग शोषित होने से बच सकते हैं।इसके साथ ही यह आर्थिक रूप से भी लोगों के लिए मददगार साबित होगी।