जामतारा,फतेहपुर से गौतम मंडल जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि न्यू डायमंड यूथ क्लब के द्वारा फतेहपुर के उच्च विद्यालय के मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका शुभारम्भ जिला परिषद् सदस्य प्रभा देवी ने किया उन्होने कहा की कि खेल समाज में एक दुसरे से जोड़ता है। मैच फतेहपुर और महिलाडीह के बिच खेल गया इस अवसर पर वहां मुखिया, खेल संचालक राकेश साव,क्लब के अन्य सदस्य मौजूद थे।