झारखण्ड राज्य के गिरिडीह जिला के प्रखंड बेंगाबाद से लक्ष्मण राम जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि बेंगाबाद प्रखंड स्थित पंचायत भवन बेंगाबाद में करीब दो साल से ताला लटका हुआ है। कर्मचारी,जनसेवक,पंचायत सेवक,मुखिया द्वारा इस पंचायत भवन को नहीं खोला जाता है।इससे आम ग्रामीणों को कई तरह के कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।सरकार द्वारा दी गई कम्प्यूटर पंचायत भवन में ना रख कर मुखिया अपने घर में रखते हैं। पंचायत की इस समस्या को कई बार लोगों ने प्रखंड के बीडीओ के समक्ष रखा लेकिन प्रखंड विकास पदाधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। अतः झारखण्ड सरकार से अनुरोध है कि वे अपने स्तर से करवाई करते हुए मुखिया एवं बीडीओ का पावर को सील कर दें। क्योकि बीडीओ अपने कर्तव्य को अच्छे से नहीं निभा रहे हैं।