झारखण्ड राज्य के हजारीबाग जिले से मोहम्मद ताज़िम अंसारी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि वर्तमान में सरकार सभी योजनाओं को आधार से लिंक करने का नियम और कानून बना रही है,यह गरीबों के हित में नहीं है और ये गरीबों के लिए कोई मायने नहीं रखती है।आज गरीब परिवार दर-दर की ठोकरें खाने के लिए विवश है तथा दो वक्त की रोटी के लिए तरस गया है।सरकार की विभिन्न योजनाएँ जिसके तहत सामाजिक सुरक्षा पेंशन ,विधवा पेंशन तथा एक रूपये चावल उपलब्ध करा कर गरीबों को राहत देने का प्रयास किया जाना ,जरुरतमंदो के हित में उठाया गया उचित कदम था।परन्तु वर्तमान में सरकार की नीतियाँ जैसे आधार से जोड़ने का काम ,ये गरीबों के लिए अहितकारी है।ऐसा करने से बहुत से गरीब भूखे मर जायेंगे।अतः केंद्र सरकार से अनुरोध है कि दबे ,कुचले गरीब तबके के लोगों के विषय में गंभीरता से सोचे और इनके हित के लिए उचित कदम उठाये।