सुषमा जी,बोकारो से मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना जो मुख्य रूप से किसानों के लिए बनाई जाती है जिससे किसानों को लाभ और राहत मिल सके। लेकिन बहुत से गावँ के कृषकों को फसल बीमा भी योजना के बारे में कोई सुचना नहीं दी जाती पंचायत स्तर से गांव में फसल बीमा पर कोई चर्चा नहीं की जाती है।जिससे सरकार की योजना महज योजना ही बन कर रह जाती है। पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा ना ही बैठक करके कृषकों को कोई जानकारी दी जाती है और ना ही जागरूक किया जाता है। जब सरकार द्वारा जाँच की जाती है तो जनता को बुला कर दिखाने के लिए चर्चा किया जाता है। पंचायत या प्रखंड अधिकारी किसानों को योजना का लाभ देने के लिए उनसे पैसों की माँग करते हैं।जो व्यक्ति पैसा देता है योजना का लाभ भी सिर्फ उन्हें मिल पाता है,अगर पैसे नहीं दिए जाते हैं तो उन्हें यह कह क्र टाल दिया जाता है की अगले लिस्ट में आपका नाम होगा।इस प्रकार कई किसान लाभ से वंचित हो जाते हैं। यदि भूख से गरीब की मौत हो जाए तो अधिकारी खुद को बचाने के लिए उनकी मौत किसी बिमारी से हुई है बता देते हैं।इसलिए सरकार से अनुरोध है की वो योजनाओं का परीक्षण करें एवं योजनाओं का लाभ भी उनको ही दे जिनको इनकी जरूरत हैं।