जिला बोकारो तेनुघाट से सुषमा कुमारी जी मोबाईल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओ के बाद भी राज्य में गरीबों के स्थिति में सुधार नहीं हुआ है।इसके पीछे मुख्य वजह है कि इन योजनाओ में बिचौलियाँ पूरी तरह हावी हैं। वे कमीशन लेकर किसी भी योजना का लाभ सुखी संपन्न व्यक्तियों को दे देते हैं और इस तरह से सही लाभुकों को किसी भी योजनाओ का लाभ नहीं मिल पाता है।वे कहती है कि कोई भी योजना लागू होने से पहले ही कमिशन की रकम तय हो जाती है। साथ ही लाभुकों को किसी भी योजना के बारे में कोई भी जानकारी सही तरीके से नहीं दी जाती है। और इस तरह से सही जानकारी के आभाव में एक लाभुक योजना के लाभ लेने से वंचित रह जाता है। साथ ही गाँव में किसी भी योजना के चयन के लिए न तो सही से सर्वे होता है,और न ही डोर टू डोर गणनना नहीं होती है।पंचायत के प्रतिनिधि कुछ गिने चुने लोगों के साथ बैठ कर योजना का चयन कर लेते हैं। इस कारण से खाद्य सुरक्षा अधिनियम का लाभ गरीबों तक नहीं पहुँच पा रहा है।