हजारीबाग जिले के दाड़ी प्रखंड से मोहम्मद असरार अंसारी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि जलसहिया सरकारी सुविधा तथा अधिकारों से वंचित हैं। साथ ही इन्हे किसी भी प्रकार का वेतन भत्ता नहीं मिलता है। दाड़ी प्रखंड के रुआत पंचायत के ग्राम पटरंगी की जल सहिया श्रीमती सरस्वती देवी ने बताया कि सरकारी सुविधा के नाम पर इस बार मात्र एक शौचालय पर पचहत्तर रुपये और एक चापाकल पर पाँच सौ रुपये के अलावे आज-तक किसी प्रकार का कोई सुविधा नहीं मिला है। राशन-कार्ड से जो राशन मिलता है ,उससे भी वंचित किये जाने का संकेत दिया जा रहा है। इन्होने यह भी बताया कि पाइप कनेक्शन लगवाने या कटवाने के लिए भी इन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जल मीनार का जो ठेकेदार हैं वे भी समस्या को सुलझाने में असमर्थ है। ब्लॉक के अधिकारिओं के समक्ष भी अपनी परेशानी रख चुके इन लोगों को, हज़ार रूपये वेतन भी नहीं मिलता है।यहाँ तक कि ब्लॉक और जिला भी खुद का पैसा लगा कर जाना पड़ता है।इन लोगों ने सरकार से जल्द से जल्द जलसहिया को सरकारी सुविधाएँ, अविलम्ब लागु करने की अपील की है।