जिला गिरिडीह प्रखंड बेंगाबाद से लक्ष्मण राम जी मोबाइल वाणी के माध्यम से पंचायती राज योजना से सम्बंधित जानकारी देते हुए यह बताते हैं कि गिरिडीह जिला के बेंगाबाद प्रखंड में पंचायत स्तर पर भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच चूका है।क्योकि इस क्षेत्र के बीडीओ,बीपीओ,रोजगार सेवक एवं इंजीनियरों द्वारा योजना के नाम पर लोगो से दो-दो हजार रूपए घुस के रूप में मांगते हैं।जो कुल मिला कर ग्रामीणों से दस-बारह हजार रूपए ले लिया जाता है और धरातल पर काम ना के बराबर दिखाई देता है।दलाल लोग , बिचौलियों के माध्यम से बीडीओ के पास जिनके नाम का पैसा पहुँचाते हैं उसी को योजना से संबंधित काम मिलता है। अतः प्रशासन से यह आग्रह करते हैं कि पंचायती राज व्यवस्था के तहत मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्यों का जो जिम्मेदारी होती है पंचायत में आये विभिन्न योजनाओं के प्रति ,उसे वे सही तरह से निभाएं एवं योजनाओं का लाभ आम ग्रामीणों तक पहुंचाएं। तभी पंचायतों का विकास संभव होगा।