जिला देवघर ग्राम बसंतपुर पोस्ट कोयली थाना जसीडीह से बलबीर राय जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सबसे पहले सरकार को एवं प्रशासन को सतर्क होना होगा,कार्यपालिका को सतर्क होना होगा।कोई भी योजना गुणवक्तायुक्त होना चाहिए। कृषि पर लगने वाली दरे को ख़त्म करना चाहिए और जितने भी वार्ड सदस्य एवं मुखिया एवं पंचायत समिति के सदस्य हैं उन्हें विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी एवं प्रशिक्षण देना चाहिए। जो भी योजनाए निकलती है उसका असर जमीनी स्तर पर दिखाना चाहिए। साथ ही वार्ड सदस्य एवं मुखिया एवं पंचायत समिति के सदस्यों द्वारा जनताओं के बीच बैठ कर सभी योजना की पूरी जानकारी जनता को देनी चाहिए। उनका कहना है कि जो भी व्यवस्था पंचायती राज में मिलती है उसे सुदृढ़ कर दिया जाए और पारदर्शिता लाया जाए तो पंचायती राज मजबूत हो सकता है। अतः सरकार से यह आग्रह करते हैं कि वे इस व्यवस्था में सुदृढ़ पारदर्शिता प्रस्तुत कर आम जनता को लाभ पहुंचाए।