हजारीबाग: मोहम्मद मोबिन अंशारी ने केन्दुवाडीह बिशुनगढ़,हजारीबाग से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि केन्दुवाडीह गाँव में लोगो को ममता वाहन का लाभ नही मिल रहा है जिससे यहाँ के गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य केंद्र तक पहुचाने में परेशानी होती है. अत: सरकार से अनुरोध है कि यहाँ पर ममता वाहन उपलब्ध करायें।