दुमका जिला से साधन सेन जी मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के छात्रो ने दुमका सुंडी पथ को रामेश्वर बाज़ार के पास जाम कर दिया है| डीग्री कॉलेज हड़ताल रहने के कारण पार्ट1 के परीक्षा सेंटर एस पी कॉलेज में दे दिया है| छात्रो की मांग है कि परीक्षा सेंटर रास्ट्रीय ग्रामीण कॉलेज में ही स्थापित किया जाय इसी बात को लेकर छात्र सड़क जाम किया गया है